योग की विश्व राजधानी बन सकता है उत्तराखंड: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड योग की विश्व राजधानी बन सकता है। उत्तराखंड से ही योग का जन्म हुआ है। योग और वेलनेस के क्षेत्र में उत्तराखंड निवेश के लिए एक बड़े डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।


 

बुधवार को दिल्ली में आयोजित वेलनेस समिट के रोड शो में पर्यटन मंत्री ने उद्यमियों को उत्तराखंड में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। राज्य में जड़ी बूटियों व औषधीय पौधों को एकीकृत तरीके से उद्योग की जरूरत के साथ जोड़ा जा सकता है। इससे पहाड़ों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सरकार वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। जिससे योग, वेलनेस, ध्यान, नेचुरोपैथी व आयुर्वेद को बढ़ावा मिलेगा। 

उत्तराखंड में हर्बल और पारंपरिक औषधीय ज्ञान का अपार भंडार है। आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से पर्यटकों को उपचार करने का अवसर प्रदान किया जा सकता है। हर साल लाखों यात्री चारधाम यात्रा करते हैं। लेकिन देश दुनिया से पर्यटक शांति और स्वस्थ मन के लिए उत्तराखंड में ही प्रवास करना चाहते हैं।  

इस अवसर पर प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव एल फैनई, सचिव  दिलीप जावलकर, उत्तराखंड  राज्य औद्योगिक  विकास निगम (सिडकुल) के प्रबंध निदेशक एसए मुरुगेशन, निदेशक उद्योग सुधीर चंद्र नौटियाल आदि मौजूद थे।