ओएफडी ने जीता उद्घाटन मुकाबला

सीजीईडब्ल्यूसीसी के तत्वावधान में आयोजित केंद्रीय कर्मचारियों की पुरुष कब्बडी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ओएफडी ने जीता। टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सीक्यूआरआई को हराकर मुकाबला जीता।


 

सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को यूके एंड डब्ल्यूयूपीपीजीडीसी डायरेक्टर आरके मीना ने किया। पहले मुकाबले में ओएफडी ने सीक्यूआरआई को 74-23 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। प्रतियोगिता के संयोजक स्वामी एस चंद्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 20 फरवरी को होगा, जिसके मुख्य अतिथि सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया होंगे।
इस अवसर पर डीएसएस श्वेता गुप्ता, प्रदीप कुमार, नीरज वर्मा, संदीप बहुगुणा, एस रावत, कीमी वोरा, पायल आर्य, मौ. ताहिर, राजीव सिंह, जेएस ओबरॉय, विजय जोशी, आरके थापा, बीएस काला, कपिल फरासी समेत अन्य मौजूद रहे।